आजमगढ़ देवगांव सांझा चूल्हा ढाबा नेशनल हाईवे मोलनापुर का हुआ उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह तिलखरा ने पूजन अर्चन कर तथा फीता काटकर किया।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के देवगांव क्षेत्र मे सांझा चूल्हा ढाबा के मालिक पत्रकारिता जगत के प्रसिद्ध व्यक्ति तथा प्रमुख समाजसेवी प्रशांत शुक्ला ने मुख्य अतिथि तथा उपस्थित क्षेत्र वासियों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। पूर्व क्षेत्रीय संयोजक तथा पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह तिलखरा ने कहा की सांझा चूल्हा ढाबा यात्रा करहे लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यहां पर स्वास्थ्य परक व्यंजन परोसे जायेंगे।
गुणवत्तायुक्त पोषक आहार ही इस ढ़ाबे की प्रमुख विशेषता होगी ।यहां शाकाहारी तथा मांसाहारी भोजन भी मिलेंगे। इसके साथ ही जलपान, नाश्ता काफी आदि सुविधाएं भी यहां उपलब्ध होंगी।यह ढ़ाबा राहगीरों में लोकप्रिय हो ऐसी मेरी शुभकामना है। ढ़ाबे के मालिक वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत शुक्ला ने कहा कि इस क्षेत्र में कोई अच्छा ढ़ाबा नहीं था। राहगीरों को अच्छी सुविधा नहीं मिल पाती थी। इसको ध्यान में रखते हुए मैंने सांझा चूल्हा ढाबा प्रारंभ किया है। यह ढाबा उत्तम सुविधाओं से युक्त है। यहां आने पर यात्रियों को अच्छा अनुभव होगा।
इस अवसर पर प्रधान उमाशंकर मिश्र, महेंद्र मिश्र, बबलू प्रधान ,गौरव सिंह ,राजेश राय, सुनील गुप्त, विद्युत चौरसिया, रमेश मौर्य,सुनील राय पिंटू, प्रांजनेय शुक्ल, प्रांजल शुक्ल, रुद्र प्रताप शुक्ल, राजेंद्र तिवारी, रवींद्र तिवारी, अभिषेक सिंह, मुकेश यादव रिंकु मौर्या सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उद्घाटन कार्यक्रम के सहभागी बने।
No comments:
Post a Comment