आजमगढ़ निजामाबाद गांव में निर्माण कार्य रोके जाने के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील मुख्यालय पर बुधवार को दोपहर एक बजे मोइयां मकदूमपुर गांव में निर्माण कार्य रोके जाने के विरोध में महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। गुंजा सोनकर ने बताया कि मोइयां मकदूमपुर गांव 19 बिस्वा हमारी बैनामा शुदा जमीन है। जिसपर तहसील प्रशासन द्वारा मापी कर पत्थर स्थाई कर दिया गया। जिसके बाद आठ फुट ऊंची बाउंड्री वाल भी बन गई। लेकिन अब प्रशासन द्वारा हमे मानसिक रूप से हैरान परेशान करने की नीयत से निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।
जबकि पैमाइस द्वारा बैनामा शुदा जमीन में से मुझे लगभग 14 बिस्वा कम जमीन दी गई है। इसके बादजूद भी भूमाफिया द्वारा प्रशासन की मिली भगत से निर्माण कार्य मे अवरोध उतपन्न किया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि कई बार शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस अवसर पर गुंजा सोनकर, प्रेमा, सारदा, संगीता, मनीषा, सीमा, प्रभावती देवी, राधिका, गुलाबी आदि उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment