आजमगढ़ सरायमीर खेत में लिखी जा रही थीं कॉपियां, उड़ाका दल ने दौड़ाया
थाने पर घंटों चलती रही पंचायत, परीक्षा निरस्त होने की संभावना
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे उड़ाका दल की टीम ने सोमवार को राजपति यादव महाविद्यालय नरईपुर सरायमीर में छापा मारा। टीम ने खेत में लिखी जा रही बीए व बीएससी की कॉपियां पकड़ीं। कॉपियां लिखने वाले टीम को देखकर भागने लगे। उन्हें उड़ाका दल ने दौड़ा लिया। उड़ाका दल व स्कूल संचालक देर शाम तक सरायमीर थाने पर जुटे रहे। घंटों पंचायत होती रही।
कुलसचिव ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिले में बीए, बीएससी की परीक्षा चल रही है। सोमवार को शाम की पाली में केंद्रों पर परीक्षा चल रही थी। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए उड़ाका दल भी केंद्रों पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहा था। टीम राजपति यादव महाविद्यालय नरईपुर सरायमीर में पहुंची। इस दौरान कॉपियों का मिलान कराया तो कम पाई गईं। टीम ने कॉलेज के पीछे देखा तो कुछ लोग खेत में कॉपियां लिख रहे थे। टीम ने दौड़ाया तो वे लोग कॉपियां फेंककर भागने लगे। टीम ने कुछ कॉपियां खेत से बरामद कीं। टीम संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सरायमीर थाने पर पहुंची। देर शाम तक कोई तहरीर नहीं पड़ सकी थी। थाने पर घंटों पंचायत चलती रही।
विशेश्वर प्रसाद, कुलसचिव, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ ने बताया कि राजपति यादव महाविद्यालय नरईपुर सरायमीर में सामूहिक नकल करते हुए पाया गया। केंद्र को डीबार करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को परीक्षा संचालन समिति के समक्ष रखा जाएगा। हो सकता है परीक्षा निरस्त कर दुबारा परीक्षा कराई जाए।
No comments:
Post a Comment