सीतापुर/कन्नौज दरोगा ने पत्नी को दी थर्ड डिग्री
करंट लगाया और जलती रॉड से दागा, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के सीतापुर के जेल चौकी इंचार्ज पर कन्नौज में उनकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। दरोगा पर उनकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न समेत मारपीट, दूसरी शादी, एक बेटा होने का आरोप लगाकर कोर्ट में तहरीर दी थी। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की है। पीड़िता ने मारने पीटने और करंट लगाकर जलती हुई राड से दागने का भी आरोप लगाया है।
कन्नौज कोर्ट में तहरीर देते हुए बताया कि संध्या पुत्री गंगादयाल निवासी सलेमपुर तारा बांगर थाना व जिला कन्नौज से उनकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 2005 में अस्मित भारतीय पुत्र भैयालाल निवासी मलिकपुर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज से हुई थी। शादी के बाद से पति व ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज को लेकर प्रताड़ना के साथ साथ मारपीट करते थे। दरोगा पति दूसरी शादी करने की बराबर धमकी देता रहा। पुलिस में भर्ती को ससुराल पक्ष से पैसे की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर अस्मित, भाई बन्टी, बहन तेजस्वी, बेबी एवं मां उर्मिला ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे प्रताड़ित करने लगे। बेटी की परेशानी देख पिता ने 10 लाख रुपये उसके ससुरालवालों को दिए। इसके बाद अस्मित की पुलिस में नौकरी लग गई और इस समय वह सीतापुर जनपद की जेल चौकी में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है। आरोप लगाया कि पति ने चोरी छिपे दूसरी लड़की के साथ विवाह रचा लिया। उससे एक बेटा भी है। जानकारी मिलने पर पीड़िता ने आपत्ति जताई तो अस्मित ने उसके साथ मारपीट की करंट लगाया और गर्म रॉड से जला दिया।
आरोप लगाया कि उसको जान से मारने की नीयत से कन्नौज स्थित एक मकान में बंद कर दिया। जानकारी मिलने पर मायके वालों ने पहुंचकर संध्या को मुक्त कराया और उसका उपचार भी कराया। उसने बताया कि मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। अंत में उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत पांच ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 958/2024 अंतर्गत धारा 85,115(2),352,351(2),127(2),82(1) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment