आजमगढ़ कंधरापुर जानलेवा हमला के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
गेहूं की सिंचाई के दौरान फावड़ा, कुल्हाड़ी से किया गया था हमला
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी हुआ था वायरल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाने में तहरीर देकर अरविन्द यादव पुत्र स्व0 बैजनाथ यादव ग्राम हरीपुर थाना कन्धरापुर ने अवगत कराया था कि 22 दिसम्बर 2024 की शाम करीब 4 बजे गांव के श्यामलाल, शिवधनी, रामधनी पुत्रगण रामलखन उर्फ लखन मौर्या, प्रदीप, गनेश पुत्रगण रामधनी, आर्यन पुत्र प्रदीप से पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है। गेहूं की सिंचाई करने को लेकर आपस में कहासुनी हुई, इतने में उक्त लोगों द्वारा गाली गुप्ता देते हुए फावड़ा और लाठी, डंडा व कुल्हाड़ी से लैश होकर घर की महिलाओं को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया गया। इस हमले में करीब दर्जन भर लोग लहूलुहान हो गये। अचेत व गंभीर स्थिति में लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर कंधरापुर पुलिस ने आरोपी अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक पक्ष द्वारा लाठी-डंडे से लैश होकर दूसरे पक्ष पर हमला करने का मामला सामने आया था जिसमें एक पक्ष के लोगों को काफी गंभीर चोटें भी आयी थी। बताया जा रहा है कि सांघातिक चोट होने के कारण घायल लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। विदित हो कि कंधरापुर पुलिस द्वारा इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने करीब बीस लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कंधरापुर थाने का प्रभार देख रहे रमेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment