Sunday, 22 December 2024

आजमगढ़ सिधारी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारा धक्का, 2 की मौत ग्रामीणों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस


 आजमगढ़ सिधारी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारा धक्का, 2 की मौत


ग्रामीणों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे सिधारी थाना क्षेत्र के हलुआडीह गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो राजगीरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर मेंहनगर-छतवारा मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर सीओ सिटी गौरव शर्मा व सिधारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में ले लिया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम को समाप्त करा दिया। इस बीच करीब एक घंटा तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा।


सिधारी थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी रामनरेश राजभर (40) राजगीर का काम करते थे। वह रविवार की शाम करीब तीन बजे बाइक से गांव के ही ओमप्रकाश राजभर (25) के साथ अतरौलिया क्षेत्र में जा रहे थे। रामनरेश घर से करीब दो किमी दूर हलुआडीह गांव के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। दोनों की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक में उनकी बाइक फंसकर करीब 200 मीटर दूर तक घसीटती हुई आगे चली गई। घटना को देख ट्रक चालक मौका देख ट्रक छोड़कर फरार हो गया।


घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग सड़क पर उतर आए और मेंहनगर-छतवारा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी गौरव शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम को समाप्त कराया। करीब एक घंटा बाद जाम समाप्त हो सका। इसके बाद मार्ग पर वाहनों का आना-जाना शुरु हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामनरेश तीन पुत्री व दो पुत्र का पिता था। वहीं, ओमप्रकाश दो भाईयों में सबसे छोटा था।

No comments:

Post a Comment