Thursday 24 October 2024

अयोध्या एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध हालात में हुई मौत कमरे की फर्श पर फैला हुआ मिला खून


 अयोध्या एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध हालात में हुई मौत



कमरे की फर्श पर फैला हुआ मिला खून



उत्तर प्रदेश के अयोध्या मे एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वो अपने कमरे में मृत पाए गए हैं। वो कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइन में रहते थे। कमरे की फर्श पर खून फैला हुआ मिला है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment