Thursday 10 October 2024

बरेली घोड़े पर सवार होकर सड़क पर निकले एसएसपी अनुराग आर्य एडीजी से लेकर कमिश्नर तक ने व्यस्त इलाके का लिया जायजा


 बरेली घोड़े पर सवार होकर सड़क पर निकले एसएसपी अनुराग आर्य



एडीजी से लेकर कमिश्नर तक ने व्यस्त इलाके का लिया जायजा




उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। त्योहारों से पहले लोगों में सुरक्षा का अहसास कराने के लिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी बुधवार रात सड़क पर दिखाई दिए। एडीजी से लेकर कमिश्नर तक ने कुतुबखाना के व्यस्त इलाके का जायजा लिया।


 एसएसपी ने घुड़सवार पुलिस फोर्स के साथ रेलवे क्रॉसिंग किला से चौपुला तक गश्त की। एडीजी जोन रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी सिटी मानुष पारीक आदि अधिकारी रात साढ़े नौ बजे के करीब कोतवाली पहुंचे। कोतवाली से कुतुबखाना चौराहा होते हुए थाना किला क्षेत्र के बड़ा बाजार, सराय चौकी, दूल्हे मियां की मजार, सिटी सब्जी मंडी से रेलवे क्रॉसिंग किला तक अफसरों ने पैदल गश्त की। किला रेलवे क्रॉसिंग के पास घुड़सवार पुलिस का दस्ता पहुंच गया। फिर एसएसपी व एसपी सिटी घोड़ों पर सवार हो गए। इस दौरान सीओ प्रथम, सीओ द्वितीय व संबंधित थानों के प्रभारी भी फोर्स के साथ मौजूद रहे। एसएसपी अनुराग आर्य ने घोड़े पर सवार होकर पुलिस टीम के साथ चौपुला तक गश्त की। शहरवासियों को सुरक्षा का अहसास कराया।

No comments:

Post a Comment