Thursday 24 October 2024

आजमगढ़ मुबारकपुर देर रात रेस्टोरेंट से युवक-युवती हिरासत में, वीडियो वायरल मुबारकपुर थाने के सठियांव बाजार का मामला, एसओ ने कहा दोनों बालिग क्या करे कार्रवाई


 आजमगढ़ मुबारकपुर देर रात रेस्टोरेंट से युवक-युवती हिरासत में, वीडियो वायरल



मुबारकपुर थाने के सठियांव बाजार का मामला, एसओ ने कहा दोनों बालिग क्या करे कार्रवाई



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार में बुधवार देर रात रेस्टोरेंट कम मिठाई की दुकान पर उस समय पुलिस का जमावड़ा लग गया, जब लोगों द्वारा स्थानीय थाने को रेस्टोरेंट की केबिन में अश्लील हालत में प्रेमी युगल दिखाई दिये। कुछ लोगों ने प्रेमी युगल की प्रेम लीला का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में मुबारकपुर थाना प्रभारी निहार नन्दन कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत पर पुलिस ने पहुंचकर एक जोड़े को हिरासत में लिया था लेकिन लड़की ने खुद को बालिग बताते हुए किसी तरह की जोर जबरदस्ती की बात से इनकार किया। युगल जोड़ी में युवक विवाहित है और युवती अविवाहित। किसी तरह की शिकायत न मिलने की वजह से इस मामले में कोई कार्रवाई न करते हुए दोनों को छोड़ दिया गया है। वहीं वायरल वीडियो पर थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी हमारे संज्ञान में नहीं है।

No comments:

Post a Comment