Thursday 24 October 2024

आजमगढ़ निजामाबाद रात भर चलता रहा बार बालाओं का डांस, पुलिस बेखबर निजामाबाद थाना क्षेत्र में देवी पाण्डाल के बगल में होता रहा अश्लील डांस


 आजमगढ़ निजामाबाद रात भर चलता रहा बार बालाओं का डांस, पुलिस बेखबर



निजामाबाद थाना क्षेत्र में देवी पाण्डाल के बगल में होता रहा अश्लील डांस



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अन्तर्गत क्यामुद्दीनपट्टी उर्फ परसहा में बुधवार को मेला लगा हुआ था। ग्रामीण अंचल का मेला होने के कारण आसपास के दर्जनों गांवों के महिला, पुरूष, बच्चे-बच्चियां मेले देखने के लिए जाते हैं।


बताया गया की मां दुर्गा के पंडाल के बगल में देर रात 8 बजे के बाद अश्लील गाना बजाकर बार बालों के साथ जमकर नाच गाना हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं मिश्रित आबादी होने के बाद भी निजामाबाद थाना और फरिहा चौकी के सिपाही रात 8 बजे के बाद कोई भी नजर नहीं आया, जिससे मौका पाकर पूजा पंडाल समिति के लोगों ने बार-बालाओं को बुलाकर अश्लील गाना बजा कर देर रात तक उपद्रव किया। वहीं इस संबंध में चौकी इंचार्ज फरिहा अनिल कुमार ने बताया कि मेरी जानकारी में नहीं है।

No comments:

Post a Comment