Monday 21 October 2024

मुरादाबाद ससुराल वालों की धमकी से परेशान सिपाही ने पी लिया कीटनाशक साथी पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती, पहुंचे अफसर


 मुरादाबाद ससुराल वालों की धमकी से परेशान सिपाही ने पी लिया कीटनाशक



साथी पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती, पहुंचे अफसर



उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले मे बिलारी थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही तरुण कुमार (35) ने कीटनाशक पी लिया। साथी पुलिसकर्मियों ने उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद अब उसकी हालत में सुधार है।


 पूछताछ में पता चला कि विवाद के बाद पत्नी तीन दिन पहले मायके चली गई थी। उसकी ससुराल वाले भी उसे फोन पर धमका रहे थे। इसके कारण तनाव में आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। बिलारी थाना प्रभारी लखपत सिंह ने बताया कि बुलंदशहर जिले के रहमा श्यामली निवासी सिपाही तरुण कुमार पीआरवी -299 पर तैनात हैं। शनिवार की शाम वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी सिपाही राजेश चौधरी ने कॉल किया। कई बार कॉल करने के बावजूद मोबाइल नहीं उठने पर राजेश गाड़ी लेकर तरुण के कमरे पर पहुंच गया। तरुण चारपाई पर बेहोशी की हालत में पड़ा था। साथी सिपाही तत्काल उसे नजदीक के डाॅक्टर के पास ले गया और पीआरवी प्रभारी ज्ञान प्रताप धोनी को सूचना दी। पीआरवी प्रभारी ने सिपाही को मुरादाबाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सिपाही की शादी करीब 11 साल पहले प्रीति से हुई थी। दंपती के दो बेटी और एक बेटा है।


 सिपाही ने बताया कि उसकी पत्नी 17 अक्तूबर 2024 को विवाद होने के बाद मायके चली गई थी। उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। उसके मायके वाले सिपाही तरुण को ही धमकाने लगे। पत्नी की बड़ी बहन ने भी फोन पर अभद्रता की। इसके कारण तनाव में आकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंचकर सिपाही का हाल जाना। थाना प्रभारी ने घटना से परिजनों को अवगत करा दिया है।

No comments:

Post a Comment