Thursday 24 October 2024

बलिया 750 जिन्दा कारतूस के साथ युवती गिरफ्तार ट्रेन में वाराणसी से कारतूस लेकर छपरा जा रही थी अभियुक्ता मनीता


 बलिया 750 जिन्दा कारतूस के साथ युवती गिरफ्तार



ट्रेन में वाराणसी से कारतूस लेकर छपरा जा रही थी अभियुक्ता मनीता


उत्तर प्रदेश के बलिया जीआरपी बलिया की टीम को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन में बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी टीम ने 315 बोर का कारतूस बड़ी मात्रा में बरामद किया है। वहीं, एक युवती को भी हिरासत में लिया गया है। 


बता दें कि जीआरपी को एक माह के अंदर यह दूसरी सफलता मिली है। इसके पहले जीआरपी ने 825 कारतूस और तमंचे बरामद किया था। वहीं, बुधवार को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से जीआरपी ने एक युवती को हिरासत में लिया, जिसके कब्जे से बैग में रखा बड़ी मात्रा में 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया। बरामद कारतूस की संख्या साढ़े सात सौ बताई जा रही है। जीआरपी की माने तो पकड़ी गई अभियुक्ता वाराणसी से कारतूस लेकर छपरा जा रही थी। अभियुक्ता की टीम का सरगना कौन हैं ? इसकी पड़ताल में जीआरपी जुटी हैं। पूछताछ में अभियुक्ता ने अपना नाम व पता मनीता सिंह पुत्री जवाहिर सिंह निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर बताया। जबकि दो वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए जीआरपी दबिश दे रही है।

No comments:

Post a Comment