Sunday 6 October 2024

आजमगढ़ निजामाबाद 15 लेखपालों को नोटिस, एक दिन का वेतन भी काटने का निर्देश एसडीएम की हिदायत के बाद भी यह गलती करना पड़ा भारी


 आजमगढ़ निजामाबाद 15 लेखपालों को नोटिस, एक दिन का वेतन भी काटने का निर्देश



एसडीएम की हिदायत के बाद भी यह गलती करना पड़ा भारी




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सुविधानुसार प्रशासन द्वारा तहसील के अनुसार ग्रुप बनाया गया है। ताकि मातहतों को उसके जरिए किसी भी सूचना का आदान प्रदान किया जा सके। लेकिन, कर्मचारियों ने इसे बधाई देने का माध्यम बना दिया है। जिसे देखते हुए एसडीएम निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता ने 15 लेखपालों को नोटिस जारी करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।


लेखपालों को जारी नोटिस में एसडीएम ने कहा कि पूर्व में वाट्सएप ग्रुप में जरिए सूचित किया गया था कि आफिशियल ग्रुप में किसी प्रकार का बधाई संदेश कोई प्रसारित नहीं करेगा। इसके बाद भी एक अक्टूबर 2024 को युनूस को पुत्र की प्राप्ति पर बधाई संदेश प्रसारित किया गया। इन 15 लेखपालों को तीन दिनों के भीतर अपने स्पष्टीकरण के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।


 एसडीएम ने जारी नोटिस में कहा है कि तीन दिन के अंदर यह स्पष्ट करें कि किन परिस्थितियों में आदेश की अवहेलना की गई। यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता है, तो अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment