Wednesday 25 September 2024

आजमगढ़ पवई अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार 9 मोटर साइकिल, 2 कटी हुई मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद फर्जी तरीके से नम्बर प्लेट बदलकर बेंच देते थे मोटर साइकिल


 आजमगढ़ पवई अन्तर्जनपदीय वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार



9 मोटर साइकिल, 2 कटी हुई मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद


फर्जी तरीके से नम्बर प्लेट बदलकर बेंच देते थे मोटर साइकिल



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की पवई थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अर्न्तजनपदीय चोर व उसके साथी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से नौ मोटर साइकिल व दो मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद किये हैं। अभियुक्तों ने बताया कि वे मोटर साइकिलों में कूट रचित तरीके से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने का भी काम करते थे।


एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह द्वारा अलीनगर तिराहे पर 24 सितम्बर 2024 को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान कलान की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह घबराकर गाड़ी घुमाकर पुन: कलान की तरफ भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया। वाहन के कागजात मांगे गये तो नहीं दिखा सका तथा वाहन स्वामी का नाम पता भी नहीं बता सका।


 मोटर साइकिल पर लगे नं0 प्लेट UP 45 Q 0603 को ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम चित्रांगदा सिंह पत्नी वंशराज सिंह निवासी गोविन्दपुर राजेपुर कोपा जलालपुर अम्बेडकरनगर पाया गया तथा मोटर साइकिल के चेचिस नं0- को ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम विजय कुमार उपाध्याय पुत्र कुलश्रेष्ठ उपाध्याय निवासी सौरिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर पाया गया । उक्त मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन नं0 व चेचिस नं0 में भिन्नता पाये जाने के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राजेन्द्र राजभर उर्फ राजू उर्फ पप्पू पुत्र रामसिंगार राजभर निवासी लोनरा प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर बताया तथा भागने के सम्बन्ध में बताया कि उसने यह मोटर साइकिल लगभग एक माह पूर्व शाहगंज तहसील से चोरी किया था तथा लोगों को धोखा देने के लिए फर्जी तरीके से मूल्यवान नम्बर प्लेट का कूटरचना करके दूसरा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचने के लिए जा रहा था।


 अभियुक्त ने बताया कि वह मोटर साइकिल चोरी करके पवई शीतला माता मन्दिर के पीछे अभियुक्त रामबेचन बिन्द पुत्र ठाकुरदीन बिन्द निवासी दनियालपुर थाना पवई की कबाड़ की दुकान पर पाँच हजार रुपये में बेचता है।

अभियुक्त ने बताया कि उसने लगभग दो माह पूर्व 01 स्प्लेंडर प्लस व 01 सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल शाहगंज रेलवे स्टेशन से, 01 हिरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल शाहगंज अस्पताल से, 01 हीरो सुपर स्प्लेंडर व 01 हीरो  होण्डा सीडी डिलक्स मोटर साइकिल शाहगंज तहसील से, 01 मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो माहुल से (लगभग 01 वर्ष पूर्व), 01 स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल कादीपुर तहसील (लगभग दो माह पूर्व) से, 01 सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल जलालपुर से, 01 हिरो स्प्लेंडर प्रो मोटर साइकिल जलालपुर सब्जीमण्डी से व 01 मोटर साइकिल कादीपुर तहसील से चोरी करके रामबेचन बिन्द पुत्र ठाकुरदीन बिन्द निवासी दनियालपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को बेचा है।


अभियुक्त राजेन्द्र राजभर की निशादेही पर रामबेचन बिन्द की दुकान के बेसमेन्ट से 08 मोटर साइकिल तथा 02 कटी हुयी मोटर साइकिल के पार्ट्स (चेचिस, पल्ला, शाकर, पहिया,  रिम, टंकी, सीट, डिग्गी, 02 हेड लाइट आदि)  बरामद कर दोनो अभियुक्तों को समय करीब 11:10 बजे गिरफ्तार किया गया। 


बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पवई पर अभियुक्तों 1. राजेन्द्र राजभर उर्फ राजू उर्फ पप्पू पुत्र रामसिंगार राजभर निवासी लोनरा प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर व 2. रामबेचन बिन्द पुत्र  ठाकुरदीन बिन्द निवासी दनियालपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मु0अ0सं0- 324/2024 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। 


गिरफ्तार अभियुक्त 

1. राजेन्द्र राजभर उर्फ राजू उर्फ पप्पू पुत्र रामसिंगार राजभर निवासी लोनरा प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर।

 2. रामबेचन बिन्द पुत्र  ठाकुरदीन बिन्द निवासी ग्राम दनियालपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़।


बरामदगी

 09 साइकिल व 02 कटी हुयी मोटर साइकिल के पार्ट्स (चेचिस, पल्ला, शाकर, पहिया,  रिम, टंकी, सीट, डीग्गी, 02 हेड लाइट आदि)


पंजीकृत अभियोग

 मु0अ0सं0- 324/2024 धारा 317(2), 317(4), 317(5),  318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस थाना पवई आजमगढ़।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 


अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष पवई जनपद आजमगढ़

चंद्रशेखर सिंह व0उ0नि0 थाना पवई जनपद आजमगढ़

 बृजेश सरोज का0 थाना पवई जनपद आजमगढ़

कुलदीप वर्मा का0 थाना पवई जनपद आजमगढ़

 अशफाक अंसारी का0 थाना पवई जनपद आजमगढ़

रजनीश शुक्ला का0 थाना पवई जनपद आजमगढ़

विरेन्द्र यादव का0 थाना पवई जनपद आजमगढ़।



https://youtu.be/QbUyLtJ16bM?si=QnuDYcYlOtr25tNq

No comments:

Post a Comment