Saturday 14 September 2024

आजमगढ़ पुलिस ने 18.5 लाख कीमत के 101 एण्ड्रायड मोबाइल फोन किया बरामद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा स्वामियों को सौंपा गया मोबाइल


 

आजमगढ़ पुलिस ने 18.5 लाख कीमत के 101 एण्ड्रायड मोबाइल फोन किया बरामद


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा स्वामियों को सौंपा गया मोबाइल



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस द्वारा खोए हुए कुल 101 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया, मोबाइल फोन की कीमत करीब 18.5 लाख रूपया बताई जा रही है। वर्ष 2024 में अब तक कुल 718 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 01 करोड़ 11 लाख रूपया) बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन द्वारा फोन स्वामियों को मोबाइल फोन सुपुर्द किया गया। बता दें कि हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों के गुमशुदा खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0 आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है, जिन्हे बरामद करने हेतु आशीष पाण्डेय सीसीटीएनएस प्रभारी को निर्देशित किया गया था।


 जनपद में माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। पुलिस द्वारा माह फरवरी से जुलाई 2024 तक कुल 617 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 92.5 लाख रुपये) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। जिसके क्रम में माह अगस्त 2024 में पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए कुल 101 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 18.5 लाख रूपया) को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं।


 आज शनिवार 14 सितंबर 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया गया हैं। इस तरह से विगत 7 माह में कुल 718 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 01 करोड़ 11 लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।


https://youtu.be/JE45kzIUNgo?si=X4S60Yh4vr_uS21Q

No comments:

Post a Comment