Tuesday, 9 July 2024

आजमगढ़ नगर कोतवाली नदी में नहाते समय डूबा युवक, तलाश जारी साथी के संग तैरकर नदी पार करते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ नगर कोतवाली नदी में नहाते समय डूबा युवक, तलाश जारी



साथी के संग तैरकर नदी पार करते समय हुआ हादसा




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ नगर कोतवाली के धर्मूनाला के समीप तसमा नदी के आत्माघाट के सामने मंगलवार की सुबह नहाते समय धर्मू नाला निवासी 18 वर्षीय अरमान डूब गया। उसके साथ रहा 17 वर्षीय बादल तैर कर बाहर आ गया। गोताखोर डूबे युवक की तलाश में लगे हैं। सज्जाद अहमद का पुत्र अरमान व अपने मोहल्ले के साथी 17 वर्षीय बादल के साथ सुबह तमसा नदी में आत्माघाट पर नहाने गया था। 


पचरूखवा घाट के सामने दोनों नहाते समय नदी के उस पार तैरते हुए चले गए। उसके बाद दोनों आगे-पीछे इस पार आ रहे थे। इसी बीच अरमान तेज धार में फंस गया और बहने लगा। यह देख बादल ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका। देखते ही देखते अरमान पानी में समा गया। बादल किसी तरह तैरकर बाहर आया। इसके बाद उसने लोगों को अरमान के डूबने की जानकारी दी। इस पर काफी संख्या में लोग जुटकर तलाश में जुट गए। फायर ब्रिगेड के जवान भी मौके पर पहुंच कर तलाश में जुट गए। स्थानीय गोताखोर के माध्यम से उसकी तलाश की जा रही है। खबर पाते ही अरमान के स्वजन भी पहुंच गए।

No comments:

Post a Comment