मथुरा तमंचा लहराते हुए चौकी पहुंचा युवक
पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बठैनगेट पुलिस चौकी के सामने एक व्यक्ति ने अपने भाई पर फायरिंग कर दी। एक गोली उसे लग भी गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी ने घटना स्थल पर तमंचा लहराया और उसे लेकर चौकी में घुसकर कुर्सी पर जा बैठा। फायरिंग से अफरातफरी मच गई। पुलिसवाले भी बचने के लिए यहां-वहां भागते नजर आए। बाद में आरोपी को पुलिस ने बड़ी हिम्मत करके पकड़ा।
बुधवार शाम करीब सवा 6 बजे हाईवे स्थित बठैन गेट चौकी के समीप स्थित ऑफीसर कॉलोनी निवासी दो सगे भाई हुकम सिंह और मंगल सिंह पुत्रगण रामस्वरूप के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। दोनों भाई झगड़ते हुए पास ही स्थित बठैन गेट चौकी पर पहुंच गए। आरोप है कि चौकी पर पहुंचते ही मंगल सिंह ने तमंचा निकाल लिया और हुकम सिंह के ऊपर एक के बाद एक कई फायर कर डाले। इसमें से एक गोली हुकम सिंह की आंख के पास लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज से चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी जहां-तहां भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल वहां पहुंच गया और आरोपी मंगल सिंह को पकड़कर थाने ले जाया गया। उधर घटना की जानकारी मिलने पर घायल के परिजन मौके पर पहुंच गये। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment