आजमगढ़ जीयनपुर जिले में सीबीआई, घंटों की पूछताछ
परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल को किया जब्त
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद में शनिवार को सीबीआई की टीम जिले में आ धमकी। स्थानीय पुलिस के साथ टीम ने जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव में इसरार के घर पहुंची। इसरार मुंबई में जन सेवा केंद्र चलाता है। सीबीआई करीब काफी देर तक इसरार के भाई अरफाक और उसके घर के अन्य सदस्यों से लाखों की मनी ट्रांजेक्शन के मामले में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान टीम ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं जनपद में सीबीआई के आने की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सीबीआई की टीम स्थानीय पुलिस के साथ धौरहरा गांव में सुबह करीब आठ बजे पहुंची। पुलिस और सीबीआई की गाड़ियां मुंबई में जन सेवा केंद्र चला रहे इसरार के घर पहुंची। एक साथ काफी संख्या में पुलिस देख गांव में अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया। सूत्रों की माने तो टीम ने मोबाइल से एक-एक मनी ट्रांजेक्शन की लोकेशन खंगाला। साथ ही मोबाइल से डिलीट किए गए मैसेज को भी रीलोड किया। सुबह करीब आठ बजे से 12 बजे तक पूछताछ होती रही। इस दौरान टीम ने मीडिया को दूर रखा और किसी तरह की जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया। एसपी हेमराज मीना ने कहा कि जिले में सीबीआई की टीम आई है, इसकी हमे कोई जानकारी नहीं है।
No comments:
Post a Comment