आजमगढ़ सरायमीर क्रासिंग पर फंसी ट्राली, आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन
सरायमीर कस्बे के डगरा मोड़ रेलवे क्रासिंग का मामला
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर कस्बे के डगरा मोड़ पर गुरुवार दोपहर रेलवे क्रासिंग बंद करते समय अचानक बैरियर में ट्रैक्टर-ट्राली फंस गई। इसके चलते गेट बंद नहीं हो सका। जिसके चलते शाहगंज से आजमगढ़ की ओर जा रही सरयू-यमुना एक्सप्रेस को सरायमीर स्टेशन के आउटर के पास ही रोक दिया गया। करीब 25 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। मौके पर पहुंची जीआरपी और रेलकर्मियों ने किसी तरह ट्राली को हटाकर ट्रेन को रवाना किया। हादसे की वजह से करीब घंटे भर तक जाम लगा रहा। हादसे के चलते बैरियर टेढ़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खत्म कराने के बाद ट्रैक्टर और चालक को हिरासत में ले लिया।
सरायमीर कस्बे के डगरा मोड़ पर रेलवे का फाटक नंबर 51 बी स्थित है। गुरुवार को लगभग एक बजे अमृतसर से जयनगर जा रही डाउन सरयू यमुना एक्सप्रेस के आने की सूचना मिलने पर सरायमीर स्टेशन मास्टर ने डगरा क्रासिंग के गेटमैन को फाटक बंद करने के लिए कहा। गेटमैन फाटक बंद करने के लिए बैरियर गिरा रहा था। उसी दौरान सरायमीर से मिर्जापुर की ओर जा रही चीनी लदी ट्रैक्टर-ट्राली क्रासिंग पर पहुंच गई। ट्रैक्टर रेलवे फाटक के बैरियर को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया, जबकि ट्राली पीछे रह गई। ट्रैक्टर की टक्कर से बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया। गेटमैन ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।
खबर मिलते ही स्टेशन मास्टर ने तत्परता दिखाते हुए सरयू-यमुना एक्सप्रेस को आउटर सिग्नल पर रोक दिया।घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ के साथ ही सरायमीर थाने की फोर्स और रेलकर्मी मौके पर पहुंच गए। लगभग 25 मिनट बाद किसी तरह ट्रैक्टर ट्राली को क्रासिंग से हटवाया गया। तब जाकर ट्रेन को आजमगढ़ के लिए रवाना किया गया। हादसे की वजह से रेलवे फाटक के दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। घंटेभर तक जाम में लोग फंसे रहे। गेटमैन रामऔतार यादव ने बताया कि घटना की सूचना कंट्रोलरूम को दे दी गई है। उच्च अधिकारियों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरपीएफ ने ट्रैक्टर चालक गोबरी को हिरासत में ले लिया है। वह फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का निवासी है।
No comments:
Post a Comment