Monday 15 April 2024

आजमगढ़ अवैध टेलिफोन एक्सचेंज चलाने वाले गैंग को एसपी ने किया सूचीबद्ध अन्तराष्ट्रीय काल को लोकल काल्स में परिवर्तित करता है नदीम अहमद गैंग


 आजमगढ़ अवैध टेलिफोन एक्सचेंज चलाने वाले गैंग को एसपी ने किया सूचीबद्ध


अन्तराष्ट्रीय काल को लोकल काल्स में परिवर्तित करता है नदीम अहमद गैंग



आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अभियुक्त नदीम अहमद गैंग के सदस्य को सूचीबद्ध कराया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त नदीम अहमद पुत्र इसरार अहमद निवासी गौरडीह खाल्सा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अवैध टेलिफोन एक्सचेंज का संचलान तथा अन्तराष्ट्रीय काल को लोकल काल्स में परिवर्तित कर सरकार को राजस्व की हानी पहुंचाने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 233” होगा। 


जिसके सदस्य नदीम अहमद पुत्र इसरार अहमद निवासी गौरडीह खाल्सा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष, दीवान बसर पुत्र दीवान नसर खान निवासी सिधारी बबुआन थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष हैं।

No comments:

Post a Comment