आजमगढ़ चोरी की 7 बाइक बरामद, 5 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
चोरी के बाद राजघाट पुल के नीचे छिपाते थे बाइक
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इनके कब्जे से चोरी की सात बाइकें बरामद की गई है। इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी अभियुक्त अंबेडकरनगर जिले के निवासी बताए गए हैं।
राजघाट के पास से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बाइक चोर राजघाट के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घेराबंदी कर अभियुक्त रवि निवासी अमड़ी गोविंद साहब थाना कटका, नीरज निषाद निवासी इमादपुर इंदरईपुर थाना बसखारी, मो. कैफ निवासी माधोपुर थाना जहांगीरगंज, चमन कुमार निवासी देवरिया बुजुर्ग थाना राजेसुल्तानपुर व विशाल विश्वकर्मा निवासी बैरी बुजुर्ग थाना राजेसुल्तानपुर जिला अंबेडकरनगर को पकड़ लिए। मौके से इनके पास से एक बाइक व दो तमंचा-कारतूस बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ के बाद इन्होने राजघाट पुल के नीचे से चोरी के बाद छुपा कर रखे छह अन्य बाइक भी बरामद कराया। पुलिस ने पांचों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।
एएसपी सिटी, शैलेंद्र लाल ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोर मास्टर चाभी से खोल कर बाइकों को चोरी करते थे और फिर ग्राहक सेट कर चार से पांच हजार रुपये में ही बेच देते थे। दो अभियुक्तों के पास से एक-एक तमंचा भी बरामद किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। ताकि यह पता चल सके कि कहा-कहां से इन्होंने बाइक चोरी किया है।
No comments:
Post a Comment