Saturday, 9 March 2024

आजमगढ़ सिधारी पति का सहकर्मी पर आया दिल, पत्नी को मारपीट घर से निकाला जान से मारने की धमकी का आरोप, मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ सिधारी पति का सहकर्मी पर आया दिल, पत्नी को मारपीट घर से निकाला


जान से मारने की धमकी का आरोप, मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता को पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। इसके पीछे कारण पति का सहकर्मी पर दिल आना बताया जा रहा है। इतना ही नहीं पति ने दो बच्चों को भी अपने पास रख लिया है, जिससे पत्नी को मिलने तक नहीं दे रहा है। पीड़िता ने पति समेत परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ सिधारी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली गांव निवासी हंसराज यादव ने अपनी बेटी पूनम यादव का विवाह वर्ष 2012 में इसी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी चंदन यादव के साथ किया था। जिसे ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। परेशान पूनम ने सिधारी थाने में बृहस्पतिवार को मुकदमा अपराध संख्या 74/2024 अंतर्गत धारा 498A,323,504,506, पंजीकृत कराया। 


अपनी तहरीर में उसने बताया कि पति चंदन यादव मिशन अस्पताल रोड पर पैथलॉजी सेंटर चलाता है। जिस पर काम करने वाली एक लड़की से उसके पति का लगभग दो सालों से अवैध संबंध है। जिसके बाद पति अक्सर ही उस लड़की को साथ रखने का दबाव बनाने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी। हद तो तब हो गई जब उसे पति चंदन, ससुर श्रीप्रकाश, सास कौशिल्या व देवर योगेंद्र यादव ने उसे मारपीट कर घर से भी निकाल दिया और पति के संसर्ग से हुए तीन बच्चों में दो को अपने पास जबरन रख लिया और एक को उसके साथ भेज दिया। बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है और जानमाल की धमकी दी जा रही है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

No comments:

Post a Comment