आजमगढ़ बरदह दहेज के लिए पत्नी को पति ने पीटा मुकदमा दर्ज,
पुलिस की कार्रवाई से परिजन नाराज
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के तिरहुतिपुर गांव में शादी के 21 वर्ष बाद दहेज के लिए पति द्वारा पत्नी को मारने पीटने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव निवासी रमेश बिंद पुत्र पन्ना लाल बिंद की बहन सरिता की शादी 21 वर्ष पूर्व 2003 में बरदह थाना क्षेत्र के तिरहुतिपुर गांव में शिवप्रसाद उर्फ गुड्डू पुत्र कुबेर के साथ हुई है। सरिता ने बताया कि बीते 8 मार्च 2024 को पति शिवप्रसाद द्वारा दहेज में मोटर साइकिल के लिए मुझे लोहे के सरिया से मारा पीटा गया जिससे मेरे सर में काफी चोटे आई और मैं बेहोश हो गयी। पति द्वारा मारते समय बेटे ने किसी तरीके से भाई रमेश बिंद को सूचना दिया तो उसने पहुंचकर मेरी जान बचाई पुलिस द्वारा मेरे पति को थाने में बैठाया गया।
मेरे भाई रमेश बिंद की तहरीर पर दिनांक 09 मार्च 2024 को मुकदमा अपराध संख्या 74/2024 दर्ज हुआ किंतु रात में उसे छोड़ दिया गया वही सरिता ने बताया कि मेरे ननद और नंदोई के कहने पर ही वह हमेशा मारते पीटते हैं। मैं 21 वर्षों से उनकी प्रताड़ना को झेलती चली आ रही हूं। मेरे पास दो बच्चे हैं एक की उम्र 14 वर्ष और एक 7 वर्ष का है सरिता ने उच्चाधिकारियो से न्याय की मांग किया है। सरिता की हालात में आज भी सुधार नहीं है पूरी तरह से डरी सहमी हुई है कहीं भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना घट जाय।
आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment