आजमगढ़ दीदारगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना परिसर में शनिवार को सांय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। आगामी त्योहार होली, रमजान, ईद ,सीएए को लेकर दीदारगंज थाना परिसर में क्षेत्रीय सम्भ्रांत लोगों की उपस्थिती में दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहुत की गई।
थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से आगामी पर्व होली तथा ईद को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनानें की अपील की। साथ ही लोगों से होलिका दहन में अगर कहीं किसी गांव में कोई समस्या हो तो उसको भी बताने को कहा कुछ लोगों नें अपनें गांव की समस्यों को बताया जिसे थानाध्यक्ष ने कहा कि इसका समाधान मौके का मुआयना कर कर दिया जाएगा अगर कहीं भी कोई समस्या आती है तो हमें सूचित करें। त्योहारों में अगर कोई खलल पैदा करनें की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक करमुल्ला , हेड मुहर्रिर सुधांशु राय, हेड का0सजय मौर्या,का0सुमित यादव, हेड का0 रण विजय,हेड कां0प्रभुनाथ यादव,हेड का0सूर्य प्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार, संदीप यादव, सुरेश कुमार, अजय कुमार ,सुनील दूबे, प्रदीप कुमार गौतम ,सूर्यभान राजभर, बी के सिंह,धनंजय मिश्रा ,प्रवीण यादव, शमीम अहमद,रोशन लाल,वीरान ऊर्फ ताहिर, राकेश यादव, भरत सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment