आजमगढ़ मुबारकपुर अध्यापिका को कमरे में अकेले बुलाता था प्रधानाचार्य
न आने पर देता था धमकी, दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ संविदा पर तैनात एक सहायक अध्यापिका ने प्रधानाचार्य के खिलाफ मुबारकपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि प्रधानाचार्य उसके साथ आए दिन अश्लील हरकत करता था। इतना ही नहीं प्रधानाचार्य उन्हें कमरे में अकेले बुलाता था और न जाने पर नौकरी से निकालने की धमकी देता है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र में जनता संस्कृत उ.मा.वि. नुरपुर सराय हाजी है। इस विद्यालय में वर्ष 2023 में एक महिला शिक्षक की तैनाती हुई। महिला शिक्षक ने मुबारकपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य परमानंद पांडेय आए दिन उनके साथ श्लील हरकत करते हैं। उनके विरोध करने पर पंजीका पर हस्ताक्षर बनाने से मना कर दिया। प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें व्यक्तिगत आकर कमरे मे मिलने के लिए कहा जाता और न आने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी। इतना ही नहीं धमकी दी कि किसी से कहोगी तो जान से चली जाओगी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment