Tuesday 12 March 2024

फिरोजाबाद घूंघट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची एसडीएम स्वास्थ्य कर्मियों मे मचा हड़कंप


 फिरोजाबाद घूंघट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची एसडीएम



स्वास्थ्य कर्मियों मे मचा हड़कंप


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को एसडीएम सदर कृतिराज ने घूंघट की ओट में मरीज बनकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दीदामई के निरीक्षण के लिए पहुंची। वह मरीजों के साथ कतार में खड़ी हुईं। पर्चा बनवाया और इंजेक्शन लगवाने के लिए काउंटर पर पहुंची। एंटी रेबीज का इंजेक्शन मनमाने ढंग से लगाया जा रहा था। वहीं अस्पताल में मौजूद डॉक्टर का व्यवहार भी मरीजों के प्रति अड़ियल रहा।


 उन्होंने दवाएं चेक करनी शुरू की तो स्टोर में करीब आधी दवाईयां एक्सपायरी डेट की मिलीं। स्थिति देखकर वह हैरान रह गईं। कई मरीजों ने उनसे अस्पताल स्टाफ और व्यवस्थाओं की शिकायत की। स्टॉफ को एसडीएम के छापेमारी की जानकारी हुई तो वह सन्न रह गए। एसडीएम कृतिराज ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर काफी अवस्थाएं मिलीं। कई डॉक्टरों के हस्ताक्षर थे लेकिन वह अस्पताल में मौजूद नहीं थे। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment