आजमगढ़ आशा बहूओं ने सड़क पर दिखाई अपनी ताकत
कलेक्ट्रेट के बगल में सैंकड़ों की संख्या में सड़क पर दिया धरना, लगा जाम
अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलित हैं आशा कार्यकत्री
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आशा बहू कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आजमगढ़ जिले में अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या मे आशा कार्यकत्रियां सड़क पर धरने पर बैठ गयी। काफी देर तक धरने पर बैठने के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। अधिकारियों द्वारा काफी मान मनौव्वल के बाद धरनारत आशा कार्यकत्रियां सड़क पर से उठकर नारे लगाते हुए कुंवर सिंह उद्यान में चली गईं और धरने पर बैठ गयी।
बता दें कि आशा बहूओं ने सबसे पहले कुंवर सिंह उद्यान पार्क में सैकड़ों की संख्या में जुट कर रणनीति तय की। इसके बाद नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर गईं। अपनी एकता को दिखाते हुए सभी ने सरकार से अपनी मांगों पर मुखर आवाज उठाई। उन्होंने अपनी मांगों में प्रोत्साहन राशि को हटाकर निश्चित मानदेय देने की मांग की है और आशा बहू को 18 हजार और आशा संगीनियों को 24 हजार मानदेय देने की भी मांग की है। साथ ही मृतक आश्रित आशा संगिनी के परिवार को योग्यता होने पर आशा संगिनी पद पर चयन किए जाने व 24 घंटे की सेवा देने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से 50 लाख का बीमा कवर सहित राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की।
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह जिला अध्यक्ष विभा राय जिला उपाध्यक्ष मीनू भारती सहित आशा चौहान,शकुंतला, पुष्पा राय, केवली देवी, मंसला प्रजापति, पूजा चौहान,सहित भारी संख्या में आशा बहुएं उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment