Thursday 14 March 2024

आजमगढ़ मेंहनगर पत्नी के वियोग में युवक ने कुंए में कूदकर दी जान 2 भाईयों में था छोटा, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


 आजमगढ़ मेंहनगर पत्नी के वियोग में युवक ने कुंए में कूदकर दी जान


2 भाईयों में था छोटा, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मेंहनगर थाना क्षेत्र के बसिला गांव निवासी युवक ने बीती शाम कुंए मे कूदकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणो द्वारा शाम को शव को कुंए से निकालने का काफी प्रयास किया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। आज सुबह जब रस्सी में कांटा लगाकर कुंए में डाला गया तो शव को बाहर निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदी था जिसके चलते उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गयी। पत्नी के वियोग में ही घटना को अंजाम देना बताया जा रहा है।


 जानकारी के अनुसार मुकेश चौरसिया उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व0 विश्वनाथ चौरसिया ग्राम बसिला ने बुधवार की शाम लगभग 5 बजे पड़ोसी गांव खुटवा चक खुटवा के उत्तरी सिवान स्थित देइया नामक भीटे के समीप कुएं में छलांग लगा दी। कुएं के थोड़ी ही दूरी पर गांव की महिलाएं घास काट रही थी कुंए में आवाज सुनकर महिलाएं भूत-भूत कहते हुए गाँव की तरफ भाग गई। महिलाओं ने गांव में लोगों को इस बारे में जानकारी दी। महिलाओं की बातों पर अमल करते हुए ग्रामीण कुएं के पास पहुँचे। कुएं के पास चप्पल देख कुएं में गिरने की आशंका जताते हुए ग्रामीणों के अलावा मृतक के गांव के भी लोग रात करीब 11 बजे तक बांस के सहारे कुएं से शव निकालने का प्रयास किये लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।


 आज दिनांक 14 मार्च 2024 दिन गुरुवार की सुबह मृतक के गांव बसिला व खुटवा चक खुटवा के लोगों ने रस्सी के सहारे कांटा घुमाया तो कांटा मृतक के पैंट में फंस गया और शव को बाहर निकाला गया। ग्रामीणो ने मृतक की मुकेश चौरसिया के रूप में पहचान की। बता दें कि मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई रोजी रोटी के लिए महाराष्ट्र प्रांत में रहता है। मृतक की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी, शराब का आदी होने के चलते पत्नी भी छोड़कर चली गयी थी जिसके वियोग में अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा था।


 स्थानीय लोगों के अनुसार पत्नी के वियोग के चलते ही उसने कुंए में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मेंहनगर पुलिस को दी गयी। घटना के बावत भांजा आकाश चौरसिया पुत्र विनोद चौरसिया ने थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments:

Post a Comment