Wednesday 21 February 2024

आजमगढ़ ग्रामीण न्यायालय गठन के विरोध में अधिवक्ताओं ने निकाला मोटर साइकिल जुलूस हाथों में ग्रामीण न्यायालय वापस लो की तख्तियां लिए की नारेबाजी


 

आजमगढ़ ग्रामीण न्यायालय गठन के विरोध में अधिवक्ताओं ने निकाला मोटर साइकिल जुलूस


हाथों में ग्रामीण न्यायालय वापस लो की तख्तियां लिए की नारेबाजी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में अधिवक्ताओं का आंदोलन बुधवार को लगातार 21 वें दिन भी जारी रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ताओं ने बुधवार को शहर में मोटर साइकिल जुलूस निकाला। यह जुलूस दीवानी न्यायालय से निकलकर कलेक्ट्रेट होते हुए हर्रा की चुंगी तक पहुंचा तत्पश्चात कोट मोहल्ला डी0ए0वी0 कॉलेज होते हुए सिधारी स्थित कमिश्नरी पहुंचा। वहां से वापस दीवानी कचहरी पहुंचा पूर्व दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय तथा संचालन मंत्री आनंद श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।


 बैठक में ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में चल रहे आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात अपने हाथों में ग्रामीण न्यायालय वापस लो की तख्तियां लिए हुए दीवानी न्यायालय परिसर से बाहर निकले। इस जुलूस में पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह,ओम प्रकाश मिश्रा,प्रभाकर सिंह, सूबेदार यादव, पूर्व मंत्री अनिल सिंह वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह पराशर,अरुणेंद्र कुमार सिंह,महेंद्र सिंह, जनार्दन एडवोकेट सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment