Wednesday, 7 February 2024

आजमगढ़ देवगांव कोतवाली के गडौली गांव मे ननिहाल मे रह रहा युवक ने फांसी लगाकर किया आत्म हत्या


 आजमगढ़ देवगांव कोतवाली के गडौली गांव मे ननिहाल मे रह रहा युवक ने फांसी लगाकर किया आत्म हत्या



उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र के गोदरी हिसामपुर ग्राम निवासी विकास सिंह 22 वर्ष पुत्र श्यामसुन्दर सिंह अपने नाना इन्द्रसेन सिंह के यहा गाडौली में रहकर श्री गणेश राय पी०जी० कालेज में पढाई करता था जो बुधवार को  दोपहर में भोजन करके कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द कर सोने चला गया जिसके बाद मृतक ने कमरे में लगे पंखे मे रस्सी के सहारे लटकर फासी लगा कर आत्म हत्या कर ली कुछ देर बाद घर के लोग कमरे के पास गये तो कमरा का दरवाजा अंदर से बन्द था खटखटाने पर दरवाजा नही खुलने पर खिडकी से देखा तो विकास पखे से रस्सी के सहारे लटक रहा था जिसकी सूचना देवगाँव पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोडकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया




आजमगढ़ लालगंज देवगांव से प्रशांत शुक्ला की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment