मऊ दोहरीघाट, आजमगढ़ निवासी प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने उतारा था पति को मौत के घाट
पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त गमछा मोटर साइकिल बरामद
उत्तर प्रदेश मऊ दोहरीघाट थाना क्षेत्र के उसरीखुर्द पोखरी में मिली लाश के बावत क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्र ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि अमिला चौहान पुरा निवासी मृतक लवकुश चौहान की पत्नी पायल चौहान और उसके प्रेमी दिनेश यादव तथा अभिषेक यादव ने मिलकर गला दबाकर हत्या की थी। हत्या के बाद शव को पोखरी में फेक दिए थे। मृतक के पिता घनश्याम चौहान ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। मृतक की पत्नी से पुलिस के पूछताछ करने के बाद मामले का खुलासा हुआ। जिसमें लवकुश की पत्नी पायल चौहान और उसका प्रेमी दिनेश यादव तथा अभिषेक यादव ने मिलकर गला दबाकर हत्या किया था। हत्या में प्रयुक्त गमछा और मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद किया।
सीओ घोसी ने बताया कि बीते अठारह फरवरी 2024 को शव मिलने के बाद पुलिस की तीन टीमें एसओजी,सर्विलांस व दोहरीघाट थाने की टीम घटना के अनावरण के लिये लगी थी। जिसमे मृतक लवकुश की पत्नी पायल अपने प्रेमी दिनेश यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी भीतरी थाना मुबारक़पुर आजमगढ़ व सहयोगी अभिषेक यादव पुत्र स्व0 मनोज यादव निवासी सुम्भी थाना जहानागंज आजमगढ़ ने घटना को अंजाम दिया।
सीओ ने बताया कि मृतक लवकुश की पत्नी पायल प्रेमी दिनेश यादव एक दूसरे से प्यार करते थे। जो शादी करना चाहते थे। किन्तु पायल के परिजनों ने उसके मर्जी के खिलाफ बीते तेरह फरवरी 2024 को शादी लवकुश से कर दिया। जिससे वह संतुष्ट नही थी। जिसे लेकर पायल ने अपने पति लवकुश को मारने के लिये प्रेमी दिनेश से फोन पर प्लान बनाया। बीते अठारह फरवरी 2024 की रात प्रेमी दिनेश यादव एवं सहयोगी अभिषेक यादव को अपने घर बुलाई, पति घर मे पीछे के कमरे में सोया था। पायल ने दरवाजा खोल अपने प्रेमी दिनेश व सहयोगी अभिषेक को अंदर ले गई। जहाँ सोये हुए पति का पत्नी पायल ने प्रेमी संग मिलकर गमछे से गला दबाकर मौत की नीद सुला दिया एवं शव घर के सामने पोखरे पर ले जाकर फेंक दिए। घटना के बाद प्रेमी दिनेश व सहयोगी अभिषेक बाइक से फरार हो गए, तथा पायल घर मे रुकी रही। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक व गमछा आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। पुलिस ने पत्नी पायल व प्रेमी दिनेश को गिरफ्तार कर चालान कर दिया व एक अभियुक्त की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment