Sunday, 25 February 2024

आजमगढ़ गम्भीरपुर रीवा बभनगावा जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट वीडियो वायरल होने पर 6 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा


 आजमगढ़ गम्भीरपुर रीवा बभनगावा जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट


वीडियो वायरल होने पर 6 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के रीवा बभनगावा गांव में जमीन विवाद में मारपीट का एक वीडियो सोशल मिडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। रीवा बभनगावा गांव निवासी राममिलन यादव पुत्र जोखन यादव व उनके पडोसी नन्दलाल यादव पुत्र पतिराम यादव का आबादी की जमीन पर निर्माण को लेकर विवाद था। आपसी समझौता के आधार पर राममिलन मक़ान का निर्माण करा रहें थे कि नंदलाल के घर की औरतें निर्माण कार्य का विरोध करने लगी और देखते ही देखते मारपीट होने लगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। 


राममिलन की तहरीर पर गम्भीरपुर पुलिस ने नंदलाल यादव पुत्र पतिराम यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सन्दर्भ मे एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि गम्भीरपुर पुलिस ने राममिलन यादव की तहरीर पर नंदलाल यादव पुत्र पतिराम यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment