Wednesday, 7 February 2024

आजमगढ़ रानी की सराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लगभग 55 लाख रूं कीमत की 623 पेटी अवैध शराब बरामद चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा


 

आजमगढ़ रानी की सराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लगभग 55 लाख रूं कीमत की 623 पेटी अवैध शराब बरामद



चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा है। रानी की सराय थाना पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चेकपोस्ट से एक ट्रक को पकड़ा। जिसमें भारी मात्रा में बाहरी शराब बरामद हुई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपये आंकी जा रही है।


रानी की सराय थाना पुलिस व एसओजी टीम सोमवार की रात थाने पर किसी मामले को लेकर वार्ता कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चेकपोस्ट से एक ट्रक भारी मात्रा में बाहरी अंग्रेजी शराब लेकर गुजरने वाली है। 


इस सूचना पर एसओजी व रानी की सराय थाना पुलिस ने चेकपोस्ट पर घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दिया। कुछ ही देर में एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा। जिसमें टोस्ट के पेटी के बीच कुल 623 पेटी अंग्रेजी शराब छ़िपाकर रखी गई थी।


 बीच में शराब रख कर चारों तरफ टोस्ट की कुल 417 पेटी रखी हुई थी। वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 55 लाख रुपये आंकी जा रही है।

No comments:

Post a Comment