आजमगढ़ अहरौला मुर्गा लड़ाने को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने
पुलिस ने एक पक्ष के 3 लोगों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर के जगापुर गांव में 13 फरवरी 2024 मंगलवार की रात दो वर्ग मुर्गा लड़ाने को लेकर मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना मिलने पर माहुल चौकी पुलिस सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक पक्ष के सिकंदर मौर्य की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दूसरे वर्ग के तीन लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया, जिसमें एक पक्ष से आफताब, फरहान, फैजान के नाम शामिल है।
बताते चलें मंगलवार की रात दो वर्गों में मुर्गा की लड़ाई कराई गई, जिसमें एक पक्ष द्वारा कड़कनाथ मुर्गें को मैदान में उतारा गया, दूसरी तरफ से देसी मुर्गें को मैदान में उतारा गया, इसमें कड़कनाथ मुर्गा देसी मुर्गें पर भारी पड़ने लगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहां सुनी हो गई, बाद में हाथापाई भी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से तीन लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया।
No comments:
Post a Comment