Tuesday, 6 February 2024

आजमगढ़ सिधारी/लालगंज 15 हजार रूं घूस लेते कांस्टेबल और होमगार्ड धराये एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोचा


 आजमगढ़ सिधारी/लालगंज 15 हजार रूं घूस लेते कांस्टेबल और होमगार्ड धराये


एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोचा


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ प्रयास संगठन के सहयोग से आज सीओ आफिस लालगंज में तैनात होमगार्ड सहित कांस्टेबल उमेश यादव को एंटी करप्शन की टीम ने 15 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। टीम द्वारा होमगार्ड और कांस्टेबल को सिधारी थाने लाया गया, जहां विधिक कार्रवाई चल रही है।

No comments:

Post a Comment