Sunday 14 January 2024

बरेली दरोगा ने मांगा महिला सिपाही का नंबर, मैसेज भेजकर किया परेशान जांच के बाद एसएसपी ने किया निलंबित


 बरेली दरोगा ने मांगा महिला सिपाही का नंबर, मैसेज भेजकर किया परेशान


जांच के बाद एसएसपी ने किया निलंबित



उत्तर प्रदेश बरेली में महिला सिपाही को गैरजरूरी मैसेज कर परेशान करने और दुर्व्यवहार के मामले में भमोरा थाने के दरोगा चंद्रपाल फंस गए हैं। महिला सिपाही ने साक्ष्यों के साथ शिकायत की थी। इस पर एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।


भमोरा थाने के दरोगा चंद्रपाल सिंह के खिलाफ एक महिला सिपाही ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से शिकायत की थी कि दरोगा अक्सर उससे दुर्व्यवहार करते हैं। कुछ समय से दरोगा उसका व्हाट्सएप नंबर मांग रहे थे। सिपाही ने उनके पद का लिहाज करके नंबर दे दिया तो व्हाट्सएप पर अनावश्यक मैसेज करने लगे। दरोगा के मैसेज से वह परेशान हो गई। जब दरोगा की हरकतें बंद नहीं हुईं तो महिला सिपाही ने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की।


एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने मामले की जांच कराई तो दरोगा पर लगे आरोप काफी हद तक सही साबित हुए। इससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने की स्थिति मिली। एसएसपी ने दायित्वों के विपरीत कार्य कर स्वेच्छाचारिता और कदाचार का परिचय देने पर दरोगा चंद्रपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सीओ आंवला को विभागीय जांच सौंपी है।

No comments:

Post a Comment