Sunday 17 December 2023

सिद्धार्थनगर नायब तहसीलदार को जेसीबी से कुचलने की कोशिश गाड़ी क्षतिग्रस्त, 2 अमीन घायल


 सिद्धार्थनगर नायब तहसीलदार को जेसीबी से कुचलने की कोशिश


गाड़ी क्षतिग्रस्त, 2 अमीन घायल



उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दरअसल डुमरियागंज के नायब तहसीलदार महबूब आलम के वाहन को शनिवार को अवैध मिट्टी खनन में लगी जेसीबी के जरिये रौंदने की कोशिश की गई। इस घटना में नायब तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसमें सवार दो अमीनों को हल्की चोटें आई। इसके बाद जेसीबी ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश की जिसका पीछा कर बलरामपुर की सीमा में पकड़ लिया गया। जेसीबी कब्जे में ले ली गई, जबकि चालक फरार हो गया।


 नायब तहसीलदार महबूब आलम ने बताया कि शनिवार को बकाया वसूली के लिए अमीन संतराम और बुधराम के साथ वह क्षेत्र में निकले थे। तभी देखा कि भवानीगंज थाना क्षेत्र के बनगंवा नानकार गांव के पास एक खेत में जेसीबी के जरिये मिट्टी खनन हो रहा था। वाहन रोककर जानकारी लेने की कोशिश की तभी जेसीबी चालक ने उनकी गाड़ी को रौंदने की कोशिश की। ठोकर मारकर वाहन को क्षतिग्रस्त कर मौके से भागने लगा। पीछा कर बलरामपुर जनपद के उतरौला थाना क्षेत्र के महुआ के पास पकड़ लिया गया। हालांकि, चालक फरार हो गया, जबकि जेसीबी को कब्जे में लेकर तहसील में खड़ा कर दिया गया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि मामले में एसडीएम से वार्ता चल रही है। उनके दिशा निर्देश के बाद तहरीर दी जाएगी।


 थानाध्यक्ष भवानीगंज दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि नायब तहसीलदार ने दूरभाष के जरिये सूचना दी है। तहरीर मिलते ही सुसंगत धाराओं में आरोपियों पर केस दर्ज किया जाएगा। वहीं एसडीएम प्रवेन्द्र ने कहा कि मामला संज्ञान में है। जिला मुख्यालय से लौटकर नायब तहसीलदार के जरिए तहरीर दिलाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment