Wednesday 6 December 2023

लखनऊ चकबंदी आयुक्त बर्खास्त, 2 सस्पेंड, 5 अन्य अधिकारियों पर भी एक्शन कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन


 लखनऊ चकबंदी आयुक्त बर्खास्त, 2 सस्पेंड, 5 अन्य अधिकारियों पर भी एक्शन


कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन



लखनऊ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन में है। चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले मुजफ्फरनगर के चकबंदी आयुक्त को बर्खास्त कर दिया है। मेरठ के सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार नीरज व इटावा के चकबंदी लेखपाल ओम नारायण को निलंबित कर दिया गया है।


 इसके अलावा इटावा के ग्राम बनी में कामों की अनियमितता पर चकबंदी अधिकारी अवधेश कुमार गुप्ता, सहायक चकबंदी अधिकारी, संतोष कुमार यादव व अखिलेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। बलिया में कार्यरत चकबंदी अधिकारी शिव शंकर प्रसाद सिंह की एक वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोकने व अमरोहा में कार्यरत सहायक चकबंदी अधिकारी नितिन चौहान के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की गई है। प्रदेश के समस्त चकबन्दी प्राधिकारियों को चकबन्दी आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि अपने पदीय दयित्वों का निर्वहन सही रूप से नहीं किया तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment