आजमगढ़ फूलपुर फोन कर बुलाया और मार दी गोली
मौके पर आला अधिकारी सहित फोर्स तैनात
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली निवासी बेलाल उम्र 24 वर्ष पुत्र मुस्तकीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि समय करीब 8.30 बजे फूलपुर थाना क्षेत्र के सदरपुर बरौली निवासी बेलाल को कुछ जानने वालों द्वारा फोन कर बुलाया गया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक के ऊपर 2019-2023 के मध्य गोकशी और दो गैंगेस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं। इसी वर्ष 19 मार्च को उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।
घटना को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी आरए, एसपी ट्रैफिक, सीओ लालगंज, एसओजी टीम व मौके की थाना पुलिस मौजूद है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक गांव के बाहर ट्यूबवेल पर मौजूद था।
No comments:
Post a Comment