Sunday 12 November 2023

आजमगढ़ मुबारकपुर रूपया डबल करने के नाम पर की धोखाधड़ी पुलिस ने वापस कराया पैसा, पीड़िता ने व्यक्त किया आभार


 आजमगढ़ मुबारकपुर रूपया डबल करने के नाम पर की धोखाधड़ी


पुलिस ने वापस कराया पैसा, पीड़िता ने व्यक्त किया आभार



उत्तर प्रदेश मुबारकपुर पुलिस ने आज साइबर क्राइम की शिकार एक महिला का पैसा उसको वापस करा दिया। पीड़िता ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।


बीते 14 अगस्त 2022 को आवेदिका आयशा परवीन पत्नी मो0 सरफराज निवासी मोहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर के खाते से साइबर फ्राड करके पैसा डबल करने के नाम पर कुल 53551/- रूपया साइबर ठगों द्वारा काट लिया गया था। कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम द्वारा आवेदिका से तत्काल साइबर हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल कराकर कम्पलेन्ट नं0 33108220066480 दर्ज कराया गया था। 


पीड़िता के प्रार्थना पत्र की जाँच के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम द्वारा बैंक व साइबर सेल की मदद से आवेदिका आयशा परवीन के खाते मे कुल 23750/- रूपया वापस कराया गया है। आवेदिका फ्रॉड के माध्यम से कटा हुआ अपना रूपया वापस पाकर पुलिस का आभार व्यक्ति किया है।

No comments:

Post a Comment