आजमगढ़ फूलपुर ट्रेन की चपेट में आकर युवक-युवती की हुई मौत
युवक की हुई पहचान, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक व एक युवती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अत्यपरीक्षण के लिए भेजवा दिया।
शाहगंज-बलिया पैसेंजर ट्रेन बृहस्पतिवार की सुबह शाहगंज से चल कर फूलपुर कोतवाली अंतर्गत खांजहापुर हाल्ट पर पहुंची थी कि इसी दौरान एक युवक ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दिया। मृतक की पहचान पवई थाना क्षेत्र के शेरजहांपुर गांव निवासी सतीश हरिजन 30 के रूप में की गई। इस घटना के बाद ट्रेन आगे बढ़ी थी कि सैदपुर विशेखा डगरा के पास एक युवती इसी ट्रेन के आगे कूद गई। जिससे उसकी भी मौत हो गई। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। उसके हाथ पर खुशबू लिखा हुआ है और उसकी उम्र लगभग 19 वर्ष के आसपास है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजवा दिया। घटना में मृत सतीश दो पुत्र व एक पुत्री का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। युवती के शव की शिनाख्त के कवायद में पुलिस जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment