Monday, 13 November 2023

आजमगढ़ सरायमीर दुबई से शव आते ही परिजनों में मचा कोहराम बीते मंगलवार को दुबई में संदिग्धावस्था में हो गई थी मौत


 आजमगढ़ सरायमीर दुबई से शव आते ही परिजनों में मचा कोहराम



बीते मंगलवार को दुबई में संदिग्धावस्था में हो गई थी मौत



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर थाना के नंदाव गांव निवासी एक युवक की बीते मंगलवार को दुबई में संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। शनिवार की देर रात मृतक का शव दुबई से घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। नंदाव गांव निवासी संतोष विश्वकर्मा 37 लगभग दो माह पूर्व रोजी-रोटी के लिए खाड़ी देश दुबई गया था। दुबई में वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मंगलवार की सुबह वह संदिग्धावस्था में मृत हाल में अपने आवास पर मिला।


 मंगलवार को ही घटना की सूचना कंपनी के माध्यम से परिजनों को हुई थी। संतोष का भाई सुशील भी दुबई में ही किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। जानकारी होने पर वह मौके पर पहुंचा और कागजी कवायद पूरा करा कर शनिवार की देर रात शव लेकर बाबतपुर हवाईअड्डा पहुंचा, जहां से शव देर रात घर पहुंचा। घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में सारी कवायद कर रात में ही शव का अंतिम संस्कार सुतरीगंज स्थित मुक्तिधाम श्मशान घाट पर कर दिया गया। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके तीन बच्चे बताए गए हैं। पत्नी व मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

No comments:

Post a Comment