Monday, 20 November 2023

बरेली पुलिस चौकी में शराब पार्टी, चढ़ा नशा तो आधी रात किया जमकर बवाल लोगों की उड़ गई नींद,5 पुलिसकर्मी निलंबित


 बरेली पुलिस चौकी में शराब पार्टी, चढ़ा नशा तो आधी रात किया जमकर बवाल


लोगों की उड़ गई नींद,5 पुलिसकर्मी निलंबित




उत्तर प्रदेश बरेली के आंवला कस्बे की पुलिस चौकी में शनिवार देर रात पुलिसकर्मियों ने शराब पार्टी की। नशा चढ़ा तो सिपाही आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। सूचना पर थाने से पहुंचे स्टाफ ने आरोपी सिपाहियों का मेडिकल परीक्षण कराया। मामले में एसएसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। आंवला कस्बे की चौकी पर तैनात चार पुलिसकर्मी तरुण कुमार, बॉबी कुमार, कृष्ण देशवाल व दीपक कुमार शनिवार रात 12 बजे चौकी में शराब पार्टी कर रहे थे। बिशारतगंज थाने में तैनात सिपाही महेंद्र कुमार भी वहां मौजूद था। बताते हैं कि महेंद्र पहले ही शराब पीकर आया था और बाकी साथियों के संग बैठकर फिर पीने लगा।


नशा हावी हुआ तो सिपाहियों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। हंगामा ज्यादा बढ़ा तो किसी ने अधिकारियों को सूचना दे दी। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को जानकारी मिली तो उन्होंने आंवला थाना प्रभारी को मौके पर भेजा। थाना पुलिस ने चौकी पहुंचकर साथियों को काबू करने की कोशिश की तो वह उनसे भी भिड़ गए। मुश्किल से उन्हें सीएचसी लाया गया। वहां मेडिकल परीक्षण कराया गया। डॉक्टर ने अल्कोहल की पुष्टि कर रिपोर्ट इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा को सौंप दी। एसएसपी ने एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा को मामले की जांच के आदेश दिए। इसमें पांचों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। उनकी रिपोर्ट पर एसएसपी ने रविवार रात पांचों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। कस्बा चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय लोगों में भी असंतोष की स्थिति देखने को मिली।


 एसएसपी ने जांच कराई तो पता लगा कि ये पुलिसकर्मी शराब पीने के आदी हो चुके थे। अक्सर शराब पीकर हंगामा और गाली-गलौज करते थे। स्थानीय लोग और चौकी आने वाले फरियादी पुलिस से बैर लेने के डर से इनकी शिकायत नहीं कर पाते थे। सिपाहियों की हरकतों की जानकारी से अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। सूत्र बताते हैं कि विभागीय जांच में कस्बा चौकी के प्रभारी व अन्य स्टाफ भी कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment