Friday, 17 November 2023

मऊ हत्या के 2 आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ दोनों गिरफ्तार, एक फरार बीते माह में हुई युवक की हत्या में थे नामजद


 मऊ हत्या के 2 आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ दोनों गिरफ्तार, एक फरार



बीते माह में हुई युवक की हत्या में थे नामजद



उत्तर प्रदेश मऊ चिरैयाकोट थाना के औसतपुल नहर पुलिया के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम ने हत्या के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों बदमाशो को पैर में गोली लगी है, दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। यह दोनों आरोपी बीते माह में एक युवक के हत्या में नामजद थे, इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम दबिश देने जा रही थी, लेकिन पुलिस टिम को देखकर पुलिस टिम पर गोली चलाकर भागने की कोशिश आरोपियों ने , लेकिन जवाबी कार्यवाही मे पुलिस की गोली से घायल होने के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


बताते चले कि चिरैयाकोट थाना के अब्दोपुर गांव निवासी सोनू यादव 24 पुत्र कमलेश यादव की उसके घर से कुछ दूर पहले उसके सिर को कुचने के बाद उसे दो गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। इस मामले में मृतक के छोटे भाई आशीष की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था, इसके बाद जांच के दौरान चार नाम और मुकदमे में शामिल किए गए। शुक्रवार की भोर में हत्या के आरोपी आशीष यादव औए सर्वेश यादव और अरविंद यादव के भागने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद सीओ मुहम्मदाबाद गोहना डॉक्टर अजय विक्रम सिंह, एसओ राजकुमार सिंह, एसओजी प्रभारी अमित मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ औसतपुल नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर दिया। इस बीच बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस टिम पर फायरिंग की,जवाबी कार्यवाही मे बदमाश सर्वेश को बाए पैर और आशीष को दाए पैर में गोली लगीं। जबकि अरविंद फरार हो गया। एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल भेज कर इलाज कराया जा रहा है। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो पिस्टल बरामद हुआ है।

No comments:

Post a Comment