Monday, 6 November 2023

आजमगढ़ कई थाना प्रभारियों की कुर्सी छिनी 2 दरोगाओं को एक से दूसरे थाने में भेजा


 आजमगढ़ कई थाना प्रभारियों की कुर्सी छिनी



2 दरोगाओं को एक से दूसरे थाने में भेजा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तीन इंस्पेक्टरों समेत पांच लोगों को जहां नया थानेदार बनाया है वहीं, छः प्रभारी इंस्पेक्टरों को थाने से हटाकर लाइन भेज दिया। जबकि दो दरोगाओं को एक से दूसरे थाने में भेजा गया है। 


एसपी ने गैर जिले से स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्त को पुलिस लाइन से प्रभारी थाना महाराजगंज, इंस्पेक्टर निहाल नंदन को पुलिस लाइन से प्रभारी कोतवाली फूलपुर, इंस्पेक्टर राजीव मिश्रा को पुलिस लाइन से कोतवाली प्रभारी देवगांव, एसपी के पीआरओ रहे सब इंस्पेक्टर केके पाठक को थानाध्यक्ष बरदह, महराजगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय सिंह को थाना प्रभारी मेंहनगर, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को थाना मेंहनगर से वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर थाना जहानागंज, सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह को थाना बरदह से थाना गंभीरपुर में तैनात किया है।


 इसी क्रम में एसपी ने गैर जनपद के लिए स्थानांतरित मेंहनगर के प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, देवगांव के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, गंभीरपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह, फूलपुर कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर गजानंद चौबे को कार्यमुक्त कर दिया है। जहानागंज के प्रभारी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह व पवई थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन में तैनाती दी गई है।

No comments:

Post a Comment