Wednesday, 4 October 2023

आजमगढ़ मुबारकपुर गुमटी पर गिरे तार से उतरे करंट ने ली युवक की जान परिजनों में मचा कोहराम


 आजमगढ़ मुबारकपुर गुमटी पर गिरे तार से उतरे करंट ने ली युवक की जान


परिजनों में मचा कोहराम


 उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर कस्बा में बुधवार को गुमटी पर गिरे बिजली की तार से उतरे करेंट से युवक की मौत हो गई। वहीं कई अन्य बाल-बाल बच गए। दशहरा पर्व को लेकर गुमटी को हटाते समय हादसा हुआ। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मर्चरी भेजवा दिया है। 


नगर पालिका मुबारकपुर कार्यालय के पास फकीरचंद की गुमटी थी। जिसे दशहरा पर्व को देखते हुए बुधवार को हटाया जा रहा था। आधा दर्जन भर लोग गुमटी को उठा कर अन्यत्र ले जा रहे थे। इसी दौरान एक विद्युत तार टूट कर गुमटी पर गिर गया। जिससे गुमटी में करंट उतर आया। जिससे गुमटी उठा कर हटा रहे लोग करंट की चपेट में आ गए। अन्य लोग तो बाल-बाल बच गए लेकिन पूरा दीवान मुहल्ला निवासी बदरूज्जमा 40 की करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे आनन-फानन में सीएचसी मुबारकपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरा ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छह पुत्र व दो पुत्री का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मर्चरी भेजवा दिया।

No comments:

Post a Comment