Tuesday 31 October 2023

आजमगढ़ दीदारगंज असलहे के साथ दबोचा गया ईनामी गैंगस्टर नखड़ू गैंग बनाकर मादक पदार्थों एवं पशुओं की करता था तस्करी


 आजमगढ़ दीदारगंज असलहे के साथ दबोचा गया ईनामी गैंगस्टर नखड़ू



गैंग बनाकर मादक पदार्थों एवं पशुओं की करता था तस्करी



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुखबिर की सूचना के आधार पर दीदारगंज पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के महुआरा ग्राम स्थित नहर पुलिया के पास से 25 हजार रुपए के इनामी एवं गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों सहित मिर्जापुर जिले में भी करीब डेढ़ दर्जन संगीन मामले पंजीकृत हैं।


मादक पदार्थों एवं पशुओं की तस्करी के मामले में कुख्यात रहे सरायमीर थाना क्षेत्र के पूनापोखर निवासी धर्मवीर उर्फ नखड़ू सोनकर और उसके सहयोगी सरायमीर क्षेत्र के नई बाजार निवासी लौटू मौर्य के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट ने दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। गैंग लीडर नखड़ू के फरार होने की दशा में पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया था। मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी दीदारगंज को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नखड़ू सोनकर कहीं भागने की फिराक में क्षेत्र के महुआरा ग्राम स्थित नहर पुलिया पर बैठा है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर नखड़ू सोनकर को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से .315 बोर तमंचा व दो कारतूस बरामद किया।

No comments:

Post a Comment