Friday 13 October 2023

गोरखपुर दारोगा ही कर रहा था चरस की तस्करी साथी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 33 किलो चरस बरामद


 गोरखपुर दारोगा ही कर रहा था चरस की तस्करी



साथी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, 33 किलो चरस बरामद



उत्तर प्रदेश गोरखपुर में तैनात दारोगा ही नेपाल से चरस की तस्करी कर रहा था। दारोगा और उसके साथी को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से 33 किलो चरस बरामद हुई है। पकड़ा गया दारोगा रविंद्र कुमार शुक्ला गोरखपुर में समन सेल में तैनात है। वह लखनऊ का रहने वाला है। शाहपुर इंस्पेक्टर शशि भूषण राय को सूचना मिली थी कि तस्कर चरस की सप्लाई करने नक्को बाबा शाह की मजार से होते हुए असुरन चौराहे की तरफ जाने वाले हैं। इस बीच धर्मशाला अंडरपास के पास एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया।


मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने स्कूटी के आगे एक अटैची रखी थी। पीछे बैठे शख्स ने पिट्ठू बैग ले रखा था। तलाशी में अटैची और पिट्ठू बैग में चरस बरामद हुई। स्कूटी चला रहे आरोपी की पहचान शहर के तिवारीपुर इलाके की सूरजकुंड कॉलोनी में रहने वाले कुलवीर सिंह और पीछे बैठे आरोपी की पहचान लखनऊ के ओमनगर आलमबाग निवासी रविंद्र कुमार शुक्ला के रूप में हुई। रविंद्र शुक्ला पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर है और समन सेल में तैनात है। महराजगंज में तैनाती के दौरान वह तस्करों के संपर्क में आया था। दोनों ने बताया कि नेपाल से चरस मंगाकर यहां स्कूटी से सप्लाई करते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब यूपी पुलिस पर ही अपराध में शामिल होने का आरोप लगा है। इससे पहले भी कई दारोगा और सिपाही विभिन्न आपराधिक मामलों में पकड़ए जा चुके हैं। पुलिस वालों पर सबसे ज्यादा केस और आरोप वसूली के लगते रहे हैं।

No comments:

Post a Comment