Sunday 17 September 2023

आजमगढ़ 99 यूपी बटालियन के एन सी सी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ कमान अधिकारी ने ओपनिंग एड्रेस में दिया युवाओं को राष्ट्र निर्माण का संदेश


 आजमगढ़ 99 यूपी बटालियन के एन सी सी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ


कमान अधिकारी ने ओपनिंग एड्रेस में दिया युवाओं को राष्ट्र निर्माण का संदेश


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ नगर मुख्यालय से लगभग 28 किलोमीटर पर स्थित गाँधी शताब्दी स्मारक पी जी कॉलेज एवं उद्योग इंटर कॉलेज, कोयलसा में 99 यू0पी0 बटालियन के तत्वाधान में सी ए टी सी-320 (वार्षिक प्रशिक्षण शिविर) का उद्घाटन बटालियन के कमान अधिकारी के ओपनिंग एड्रेस के द्वारा सम्पन्न हुआ। कैंप में विभिन्न ज़नपदों एवं अन्य बटालियनों से आये हुए जूनियर एवं सीनियर डिवीज़न के लगभग 500 कैडेटों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की है। 


कैंप कमांडेंट, कमान अधिकारी ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए उन्हे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के महत्व के विषय में विस्तार से समझाया और कहा कि शिविर का मूल उद्देश्य रेजिमेंटल लाइफ को समझना और उसके गुणों को आत्मसात करना है। शिविर के 10 दिनों की अवधि में प्रत्येक कैडेट,आत्मबल,अनुशासन,सदचरित्र के साथ ही राष्ट्र निर्माण का एक सच्चा सिपाही बनकर निकलता है। 


10 दिनों के इस कैंप में,प्रतिभाग करने वाले कैडेट,फायरिंग,खेल-कूद, शैक्षणिक कक्षाओं,शस्त्र-प्रशिक्षण,सांस्कृतिक क्रिया कलापों के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण के विभिन्न पहलुओं से अवगत होते हुए सैन्य प्रशिक्षण के द्वारा भारत की दूसरी रक्षा पंक्ति के रूप में विख्यात एन सी सी संगठन की सार्थकता को स्थापित करेंगे। उक्त जानकारी ले0 डॉ0 पंकज सिंह (कैम्प एडजूटेंट) सहयुक्त एन सी सी अधिकारी 3/99 कॉय 99 यू पी बटालियन एन सी सी आजमगढ़ ने दी है।

No comments:

Post a Comment