Friday 22 September 2023

आजमगढ़ 25 हजार रुपये घूस लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार मोहम्मदपुर ब्लाक के कमरावा ग्राम प्रधान से ले रहे थे रिश्वत एंटी करप्शन की टीम ने छापेमारी करके रंगेहाथ किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ 25 हजार रुपये घूस लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार


मोहम्मदपुर ब्लाक के कमरावा ग्राम प्रधान से ले रहे थे रिश्वत


एंटी करप्शन की टीम ने छापेमारी करके रंगेहाथ किया गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मोहम्मदपुर ब्लाक के कमरावा गांव के प्रधान से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। गोरखपुर जिले की एंटी करप्शन की टीम उसे गिरफ्तार कर गंभीरपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।


प्रभारी निरीक्षक गम्भीरपुर स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक गिरफ्तार ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत है। वह मेंहनगर ब्लाक के दौलतपुर गांव का निवासी है। मोहम्मदपुर ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। कमरावा गांव में उसकी तैनाती है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की कमरावा गांव के प्रधान आरिफ से गांव के विकास में खर्च हुए सरकारी बजट से रिश्वत मांग रहा था। ग्राम विकास अधिकारी के इस हरकत से ग्राम प्रधान काफी परेशान था। ऐसे में उसने एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से शिकायत किया। गुरुवार को टीम योजनाबद्ध तरीके से कमरावा गांव पहुंची। ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत जैसे ही प्रधान आरिफ से 25 हजार रुपये की रिश्वत लिया की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment